कोरबाः नवंबर माह के अंत तक पावर प्लांटों को पर्याप्त कोयला देने की योजना पर एसईसीएल (SECL) काम करेगा. इसको लेकर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी पावर प्लांटों (power plants) के पास कम से कम 18 दिनों के कोयले का स्टॉक (stock) सुनिश्चित किया जाए. वर्तमान में राज्य सरकार के करीब सभी पावर प्लांटों के पास महज 5 से 10 दिनों का ही कोयला स्टॉक मौजूद है.
नवंबर के अंत तक पावर प्लांट के पास हो 18 दिन के कोयले का स्टॉक, कोयला मंत्री के स्पष्ट निर्देश - coal stock
नवंबर माह के अंत तक पावर प्लांटों को पर्याप्त कोयला देने की योजना पर एसईसीएल काम करेगा. इसको लेकर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Coal Minister Prahlad Joshi) ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं.
कोयला स्टॉक को लेकर कोयला मंत्री के निर्देश
जबकि एसईसीएल लगातार उत्पादन में बढ़ोतरी की बात पर जोर दे रहा है, लेकिन पावर प्लांटों के पास कोयले की कमी बनी हुई है.