कोरबाःपाली थाना अन्तर्गत मारुति पावर प्लांट के अधीन कार्य करने वाली निजी ठेका कंपनी वोल्टास इंजीनियरिंग (Company Voltas Engineering) के चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. घटना बीती रात की है. चौकीदार बीती रात को परिजनों से यह कह कर घर से निकला था कि वह अपने दोस्तों के साथ जा रहा है. इसलिए वह देर से घर लौटेगा. लेकिन वह पूरी रात वापस नहीं लौटा. अगले दिन कंपनी के वर्कशॉप (company workshop) में उसका शव बरामद हुआ.
पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि चौकीदार की धारदार हथियार से गला रेत कर बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कातिलों की तलाश शुरू कर दी है. परिजन कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे थे और शव लेकर वह वर्क शॉप के सामने धरने पर बैठ गए. अंत में कंपनी और परिजनों के मध्य मौजा राशि को लेकर सहमति बनी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (post mortem of dead body) कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इसके बाद आगे की जांच जारी है.
यह है पूरा मामला
पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा निवासी अमित तिवारी की बांधाखार स्थित मारुति पावर के पास स्थित वोल्टास इंजिनियरिग वर्क शाप में खून से लथपथ शव बरामद हुआ. शुक्रवार को घटना की जानकारी होते ही कंपनी व क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इधर, अमित जब घर नहीं लौटा तो आसपास खोजबीन करने पर कंपनी के वर्कशॉप में उसका शव पाया गया. सूचना तत्काल पाली थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.