कोरबा :स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 43वीं पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत (Assembly Speaker Charandas Mahant) ने उनकी मूर्ति की पूजा अर्चना की. जिले के घंटाघर में स्थित बिसाहू दास महंत उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई कांग्रेस नेता भी वहां पर मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद चरणदास महंत ने विधानसभा की कार्यवाही को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार वैक्सीनेटेड विधायकों को ही सदन में प्रवेश दिया जाएगा. सदन में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
विधानसभा सत्र के संचालन के विषय में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि मानसून सत्र का संचालन बढ़िया तरीके से हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. सबसे पहला नियम यह बनाया गया है कि सभी विधायक वैक्सीन लेकर ही विधानसभा में प्रवेश करेंगे. जिसके पालन में सभी विधायकों ने वैक्सीन लगा लिया है. किसी ने सिंगल डोज लगाया है तो किसी का दूसरा डोज पूरा हो चुका है.
रायपुर के उद्यानों की 5 प्रतिशत जमीन पर बनेगी चौपाटी, सामान्य सभा में लिया गया फैसला
मानसून सत्र के दौरान आम लोगों का विधानसभा में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. सीमित संख्या में पत्रकारों को प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन बाहर से देखने आने वालों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा.