छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

लेमरू ट्रिपल मर्डर केस : बीजेपी ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी - Lemru Triple Murder Case

लेमरू में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. बीजेपी ने ऐसी घटनाओं के विरोध में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

BJP warns of protest against Lemru triple murder case
बीजेपी ने प्रदर्शन की दी चेतावनी

By

Published : Feb 5, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 11:19 PM IST

कोरबा : वनांचल क्षेत्र लेमरू में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. शुक्रवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर प्रदर्शन की बात कही है. बीजेपी ने कहा कि नाबालिग से दुष्कर्म और उसके पिता और 4 साल की बच्ची की हत्या के बाद आरोपियों के लिए फांसी से कम कोई सजा नहीं होगी. बीजेपी ने इसके लिए 8 सदस्य टीम बनाई थी. जिन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उनसे जानकारी जुटाई है.

बीजेपी ने प्रदर्शन की दी चेतावनी
बीजेपी की ओर से महिला मोर्चा और आदिवासी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे थे. भाजपा जिला मंत्री टिकेश्वर राठिया, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीना शर्मा, उमा भारती सराफ, अविनाश सिंह कंवर, श्याम लाल मरावी, सरजू सिंह आदि पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. भाजपा नेता का कहना है कि मुख्य आरोपी संतराम की किशोरी पर पहले से ही बुरी नजर थी, जिसने 1 लाख रुपये देकर हत्या और दुष्कर्म के लिए सुपारी दी थी. उसने नबालिग से अनाचाकर कर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी.

पढ़ें- लेमरू ट्रिपल मर्डर केस: हिन्दू क्रांति सेना ने जताया आक्रोश

आदिवासियों की नहीं ले रहे सुध

भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है कि भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. अब तक उनसे मिलने प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है. इस मामले में 4 दिन बाद लाश का पता चला. जो कांग्रेस सरकार और सत्ता की निष्क्रियता को दर्शाता है. बीहड़ जंगलों में ग्रामीण आदिवासी कैसे रह रहे हैं, प्रशासन इसकी सुध नहीं लेता. आदिवासी उपेक्षित हैं. इनके भोलेपन का लोग नाजायज फायदा उठाते हैं.

प्रदेश भर में देंगे धरना

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस राज में इस तरह की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है. ऐसी घटनाओं के विरोध में बीजेपी प्रदेश भर में धरना देगी. प्रदेश अध्यक्ष का भी बयान आ चुका है, जरूरत पड़ी तो उसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Feb 5, 2021, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details