ननकी राम ने कहा कि वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन नहीं बांटना भी एक कारण है जिस वजह से भाजपा की सरकार चली गई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने पेंशन वितरण की ओर ध्यान नहीं दिया.
कोरबा: धरने पर बैठे ननकीराम कंवर, अपनी ही पार्टी को बनाया निशाना - बीजेपी नेता
कोरबा: पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने ग्रामीणों के लंबित पेंशन की मांग को लेकर कोरबा जनपद कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के वजह से ग्रामीणों की पेंशन लंबित पड़ी है.
korba
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और मैंने इस पर जोर देते हुए प्रशासन से पेंशन बांटने को कहा था. लेकिन प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते ये आज तक लंबित पड़ा हुआ है.
ननकीराम कंवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले एक महीने में रामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के पेंशन की समस्या का निराकरण नहीं होता है तो वे विधानसभा में जाकर धरना देंगे.