छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जलाया गया चार टन गांजा

कोरबा में आज विभिन्न प्रकरणों में जब्त किये गए गांजे और अन्य नशे की खेप को नष्ट कर दिया गया. इस दौरान हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष और बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी मौजूद रहे.

ganja disposed in balko power plant korba
कोरबा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 22, 2022, 11:33 PM IST

कोरबा: बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी सोमवार को कोरबा प्रवास पर रहे. इस दौरान हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों में जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण कोरबा के बालको प्लांट (ganja disposed in balko power plant korba) के भीतर किया गया. नशीले पदार्थों का यह डिस्पोजल सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के तहत किया गया. जिसकी संपूर्ण फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई गई है.

नशीले पदार्थों की बड़ी खेप को किया गया नष्ट:मादक पदार्थों के नष्टीकरण के तहत बिलासपुर रेंज के कुल 190 प्रकरणों में जब्त किये गए गाजे की खेप को नष्ट (Big action against drugs in Korba) कर दिया गया. करीब 4.11 टन गंजा, 131 नग गांजे के पौधे, 14 हजार 554 नग टैबलेट, 3 हजार 600 नग कफ सिरप, 2 ग्राम ब्रॉउन शुगर सहित, 347 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण किया गया है.

कोरबा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
हाई पावर कमेटी की निगरानी में किया गया डिस्पोजल: मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए बिलासपुर रेंज स्तर पर 4 सदस्यीय "हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी" का गठन किया गया है. जिनके द्वारा बिलासपुर रेंज के कोरबा, जांजगीर चाम्पा, रायगढ़ और मुंगेली जिलों के नष्टीकरण योग्य कुल 190 प्रकरणों में जप्त नशीले पदार्थों को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया गया. इस कमेटी के अध्यक्ष खुद बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी हैं.

यह भी पढ़ें:कोरबा में रेलवे पुल से गिरकर युवक की मौत

सभी वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद:कमेटी के अध्यक्ष आईजी रतन लाल डांगी सहित, पारुल माथुर पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक कोरबा, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी कोरबा अंकुर साहू, एएसपी दीपमाला कश्यप, अभिषेक वर्मा और पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी की उपस्थिति में बालको पावर प्लांट कोरबा में नशीले पदार्थों को विधिवत नष्ट किया गया है.

पहले जलाया फिर दफनाया:बिलासपुर रेंज के सभी जिले से जब्त किए गए 4 टन गांजे को जलाया गया है. इस गांजे को जलाने के लिए विशेष तरह के मापदंडों का पालन करना होता है. जिसके लिए बिलासपुर रेंज की पुलिस ने बालको प्लांट का चयन किया था. गांजे को विधिवत तौर पर पहले फर्नेस में डालकर जलाया गया. जिसके बाद इसे जमीन में दफना दिया गया. जबकि शेष नशीले पदार्थों जैसे सीरींज, सिरप और टैबलेट को रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details