कोरबा :राज्य शासन की विशेष योजना के तहत जिले के मुख्यालय के रिस्दी में कृष्णकुंज की नींव रखी ( beginning of Krishna Kunj in the five nikaay of Korba) गई. प्रशासन ने कार्यक्रम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले के सभी 5 नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज की शुरुआत की है. यहां नीम, बरगद, कदम, आंवला जैसे धार्मिक आस्था के प्रतीक वाले सभी पौधों को लगाया जाएगा. जहां निकट भविष्य में महिलाएं धार्मिक अनुष्ठान कर (korba news) सकेंगी.
प्रदेश भर में एक साथ हुई शुरुआत :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel Krishnakunj) के मंशानुरूप जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज’ विकसित किए जाएंगे. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 19 अगस्त को कृष्ण कुंज में आंवला, बरगद, पीपल, नीम, आम, गुलर, बेल, आंवला, सीताफल, इमली, गंगा इमली, जामुन और कदंब जैसे धार्मिक - सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया गया है. इस तरह के पौधों को रोपने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. जिला मुख्यालय के रिस्दी में लगभग 4 एकड़ भूमि पर कृष्ण कुंज का फैलाव होगा. प्रदेशभर में एक साथ इसकी शुरुआत की गई है.
सभी नगरीय निकायों में बनेंगे कृष्ण कुंज :कोरबा जिले में पांच स्थानों पर कृष्ण कुंज का निर्माण किया जा रहा है. कोरबा नगर निगम अंतर्गत रिसदी, नगर पंचायत पाली अंतर्गत केराझरिया, नगर पालिका कटघोरा, नगर पालिका दीपका अंतर्गत नागिन झोरकी और नगर पंचायत छुरीकला में कृष्ण कुंज का निर्माण किया जा रहा है. वन विभाग के माध्यम से कृष्ण कुंज में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधे रोपे गए (Krishnakunj in Chhattisgarh) हैं.