छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बालको प्रबंधन ने बालाजी कोविड अस्पताल को दिए 10 वेंटिलेटर - Balaji covid Hospital korba

कोरबा में बालको प्रबंधन ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कोविड अस्पातल को 10 वेंटिलेटर सौंपे है. कलेक्टर किरण कौशल ने जिला प्रशासन की ओर से बालको प्रबंधन को धन्यवाद दिया है.

balco-gave-10-ventilators-to-balaji-covid-hospital-korba
बालको ने अस्पताल को दिए वेंटिलेटर

By

Published : Apr 25, 2021, 10:27 AM IST

कोरबा:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अब सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और स्वयं सेवी संस्थाए आगे आ रहीं हैं. बालको प्रबंधन ने बालाजी अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 10 नए नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर दिए हैं. बालको की ओर से प्रतिनिधि अवतार सिंह ने बालाजी कोविड अस्पताल के लिए एसडीएम सुनील नायक को यह 10 नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर सौंपे. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन भी मौजूद थे.

बालको ने अस्पताल को दिए वेंटिलेटर

कोरबा में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन मौजूद नहीं है. कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर की कमी सामने आ रही है. इस समय सामाजिक और स्वयं सेवी संस्थाएं मदद के लिए सामने आ रही है. जिले के स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ सेवाभावी नागरिकों और औद्योगिक, व्यवसायिक संगठनों ने भी अब अपने योगदान देने की शुरुआत की है.बालको प्रबंधन ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए कोविड अस्पताल को 10 नए नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर दिए हैं. वेंटिलेटरों के मिल जाने से बालाजी अस्पताल की ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों की संख्या 60 से बढ़कर 70 हो गई है. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने कहा सभी को निभानी होगी सहभागिता

कोरोना मरीजों को इलाज के वेंटिलेटर दिए जाने पर कलेक्टर किरण कौशल ने जिला प्रशासन की ओर से बालको प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है. विषम परिस्थितियों में कोरोना की जंग जीतने के लिए सभी को मिलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. 10 नॉन इनवेसिव वेंटिलेटरों से अब अस्पताल में गंभीर रुप से पीड़ित कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई में सहायता मिलेगी और अस्पताल की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details