कोरबा: कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर गौठान संचालन में लापरवाही बरतने और शासन के विकास मूलक कार्यो में रुचि नहीं लिए जाने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित (agriculture officer suspended in Korba) कर दिया गया है. कलेक्टर झा ने बुधवार को जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र श्यांग पहुंचकर गौठान का औचक निरीक्षण किया. गौठान निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में विकसित किए गए गौठान में पहुंचकर गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, चारागाह क्षेत्र का जायजा लिया. Korba latest news
इस तरह की लापरवाही: कलेक्टर ने पाया कि गौठान में सही तरीके से वर्मी कंपोस्ट निर्माण नहीं हो रहा है। श्यांग गौठान के नोडल अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुजाता एन्थोनी पर गहरी नाराजगी जताई. चारागाह क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में चारा उत्पादन नहीं होने और बाड़ी विकास के कार्यो का भी संचालन ठीक ढंग से नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई.