कोरबाःमामला जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र का है. घर में पति-पत्नी के अलावा कक्षा चौथी में पढ़ने वाली उनकी एक बच्ची रहती है. तीन महीने पहले बच्ची की मां की तबीयत खराब (mother is ill) हुई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) होना पड़ा. इस बीच बच्ची अपने पिता के साथ घर पर अकेली रहती थी. पिता रात को शराब के नशे में धुत्त (father drunk at night) होकर घर आता और बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम देता था.
यह सिलसिला लगातार 15 दिनों तक चलता रहा. घर आने पर बच्ची ने कुछ तकलीफ तो अपनी मां से बताई लेकिन मारपीट के डर से पिता के कुकर्म को नहीं बताया. कुछ दिन पहले दोपहर के वक्त बच्ची घर पर अकेली थी. मां काम पर गई हुई थी. पिता जब घर पहुंचा तो बच्ची को अकेला देख गाली-गलौज करने लगा और दुष्कर्म को अंजाम दिया.