छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा: महतारी एक्सप्रेस और कार की टक्कर, 9 जख्मी - Police Registered Case

कोरबा के एनएच-130 सुतर्रा के पास महतारी एक्सप्रेस (Mahtari Express) 102 और कार की आपसी टक्कर में 9 लोग गंभीर (9 people injured) रूप से जख्मी हो गए. इस घटना में महतारी एक्सप्रेस के चालक और कार में बैठे बच्चों औरग महिला समेत चोटें आई हैं.

102 Mahtari Express and Swift car collide near Sutarra
सुतर्रा के पास 102 महतारी एक्सप्रेस और स्विफ्ट कार में टक्कर

By

Published : Sep 11, 2021, 10:05 PM IST

कोरबाःसड़क हादसे में महतारी एक्सप्रेस 102 और कार में जबरदस्त टक्कर (big bang) हो गई. इस घटना में महतारी एक्सप्रेस के चालक और कार में बैठे बच्चों, महिला समेत 9 लोगों को चोटें आई हैं.


जानकारी के अनुसार बिलासपुर की से ओर आ रही मारुति स्वीफ्ट कार और शिशुवती महिला को घर छोड़ने जा रहे 102 महतारी एक्सप्रेस सुतर्रा वन विभाग के नर्सरी (Nursery) के पास दोनों में जबरदस्त टक्कर होने से दोनों गाड़ी में बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए.

कोरबा एनएच-130 पर महतारी एक्सप्रेस और स्विफ्ट कार में टक्कर

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा

गंभीर हालत होने पर बिलासपुर अपोलो रेफर

घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) भेजा गया जहां उनका प्राथमिक उपचार के पश्चात कोरबा व बिलासपुर अपोलो रेफर (Bilaspur Apollo Refer) कर दिया गया. दोनों गाड़ियों की भिड़ंत में 2 बच्चों, महिला समेत 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए. कार में बैठे बच्चे और महिला को गंभीर चोटें (Serious injuries to child and woman) आई हैं तथा 102 महतारी एक्सप्रेस के चालक को गंभीर चोट आई हैं.

कटघोरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना का कारण अभी अज्ञात है. पुलिस ने मामला दर्ज (Case registered) कर दुर्घटना के कारण (due to accident) के पतासाजी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details