छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - Total Corona positive in Korba

कोरबा में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए विभाग हर मरीज को लेकर सावधानी बरत रहा है.

6 new corona positive found in Korba
कोरबा में कोरोना

By

Published : Feb 26, 2021, 7:59 AM IST

कोरबा : कोरोना वायरस ने एक बार फिर जिले में दस्तक दी है. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है. महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. राज्य सरकार ने इसे लेकर कई निर्देश जारी किए हैं. इस बीच कोरबा में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.

नए स्ट्रेन का बढ़ा खतरा

नए स्ट्रेन की खबर के बाद लोग दहशत में आ गए हैं. कोरबा में 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना का खतरा फिर मंडराने लगा है. हालांकि जिले में नए स्ट्रेन की किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है. शहर के कोसाबाड़ी क्षेत्र में गुरुवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. नगर पालिक निगम और डॉक्टरों की टीम ने 2 पॉजिटिव महिलाओं की उम्र ज्यादा होने की वजह से उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है. अन्य 2 पॉजिटिव मरीजों का होम आइसोलशन में इलाज जारी है.

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के इन 6 जिलों में कोरोना के एक भी नए केस नहीं

निगम क्षेत्र के टीपी नगर और बालको जोन में भी 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. निगम के संबंधित जोन के अधिकारियों ने इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की घर पहुंचकर जानकारी ली है. मरीजों को घर पर ही दवाईयां उपलब्ध कराई गई है.

छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट

महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी है. एहतियातन जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र से सटे राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में स्थिति प्रदेश के दूसरे इलाकों के मुकाबले बेहतर है.

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एंट्री पाइंट पर होगी चेकिंग

छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली से सड़क के साथ ही रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों की भी कोविड स्क्रीनिंग की जाएगी. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्तर्राज्यीय एंट्री पॉइन्ट पर व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नर और जिला कलेक्टरों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए उससे संबंधित अन्य समस्त कार्रवाई के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details