छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा: सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में डाली गई 52 करोड़ की राशि

छत्तीसगढ़ सरकार की 3 महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत कोरबा के हितग्राहियों को 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की गई. इसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त, गोधन न्याय योजना और तेंदूपत्ता संग्राहकों के हितग्राहियों को ऑनलाइन भुगतान किया गया है.

52 crore rupees distributed to the beneficiaries under three schemes in korba
हितग्राहियों को किया गया भुगतान

By

Published : Aug 22, 2020, 3:19 PM IST

कोरबा:राज्य शासन की 3 महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत जिले के किसानों के खातों में 52 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है. जिले के 23 हजार किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 17 करोड़ 87 लाख 73 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. कलेक्टर किरण कौशल ने डीएफओ एन गुरुनाथन और एडीएम संजय अग्रवाल की मौजूदगी में हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि वितरित की.

पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ में हैकर्स हो रहे हावी, अकाउंट हैकिंग से सदमे में आए बुजुर्ग का हुआ ब्रेन डेड

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के किसानों के बैंक खातों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त, गोधन न्याय योजना और तेंदूपत्ता प्रोत्साहन की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया है. कलेक्टर किरण कौशल ने डीएफओ एन गुरुनाथन और एडीएम संजय अग्रवाल की मौजूदगी में जिले के चिन्हित 10 तेंदूपत्ता संग्राहकोें को तेंदुपत्ता बोनस वितरण प्रमाण पत्र वितरित किया. कलेक्टर ने बताया कि तीनों योजनाओे के तहत जिले के किसानों को 52 करोड़ 44 लाख 56 हजार रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है.

  • राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दूसरी किश्त के रूप में जिले के 23 हजार 832 किसानों के खाते में 17 करोड़ 87 लाख 73 हजार रुपये की राशि सीधे पहुंचाई गई.
  • गोधन न्याय योजना के तहत 3 हजार 524 गोबर संग्राहकों से 7 लाख 46 हजार 844 किलो गोबर की खरीदी की गई है. इस अवधि में खरीदे गए गोबर की राशि 14 लाख 93 हजार 688 रुपये संग्राहकों के खाते में हस्तांतरित की गई.
  • 2018 सीजन के तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन राशि भी उनके बैंक खाते में पहुंचाई गई. 88 हजार 619 तेंदूपत्ता संग्राहको को उनके खातों में 34 करोड़ 42 लाख 63 हजार की राशि पहुंचाई गई.
  • तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण के तहत कटघोरा वनमण्डल के अंतर्गत पंजीकृत 54 हजार 901 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 18 करोड़ 13 लाख 76 हजार 515 रुपये उनके खातों मे ट्रांसफर किया गया.
  • कोरबा वनमण्डल के अंतर्गत आने वाले पंजीकृत 33 हजार 718 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 16 करोड़ 28 लाख 87 हजार 480 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details