कवर्धा:जिले में पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है. आफत की बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आंधी-तूफान की वजह से जगह-जगह पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है. कुछ जगहों पर खंभा गिरने से बिजली की सप्लाई ठप हो गई है. जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का जारी किया येलो अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात के असर से कवर्धा जिले में पिछले तीन दिनों से हवा-तूफान के साथ बारिश हो रही है. 2 दिनों के भीतर जिले मे 27.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इससे लोगों को बहुत से परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. हवा-तूफान से कई जगह पर दुर्घटना की भी जानकारी आ रही है. जिले के बोड़ला ब्लॉक के बेंदा गांव में जंगल में मवेशी चराने गए 2 भाई आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने डायल 112 की मदद से घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जिले के अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने की वजह से आवागमन बाधित होने की भी सूचना मिल रही है. शहर में भी बहुत से पेड़ बिजली की तारों पर गिर गए है इस वजह से शहर की बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर तक इसी तरह तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 सितंबर को जिले में हल्की से लेकर बारिश होने कि संभावना है, जो 23 सितंबर तक स्तिथि बनी रहने का अनुमान लगया है. इस दौरान 8 से 10 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है.