छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

परिजनों के घर से बाहर जाते ही कवर्धा में महिला की गोली मारकर हत्या - सनकपाट में महिला की गोली मारकर हत्या

कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वनांचल गांव सनकपाट में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला का शव उसके घर में संदिग्ध हालत में पाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Woman murdered in Kawardha
कवर्धा में महिला की हत्या

By

Published : Jan 22, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 3:53 PM IST

कवर्धा:कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वनांचल गांव सनकपाट में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला का शव उसके घर में संदिग्ध हालत में पाया गया. पुलिस के अनुसार सरिता मतले (29) अपने घर पर अकेली थीं. शुक्रवार को उनके सास-ससुर, पति और बच्चे किसी काम से बाहर गए हुए थे. शनिवार की सुबह जब परिवार के लोग घर वापस आए तो महिला का खून से सराबोर शव कमरे में पाया.

Accused of raping arrested in jashpur : जशपुर में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

मृतका के पास से बरामद हुआ असलहा

मृतका के पास से एक देसी कट्टा भी पाया गया. परिजनों ने मामले की सूचना कुकदुर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया. पुलिस डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुटी है. कवर्धा एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details