कवर्धा:कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वनांचल गांव सनकपाट में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला का शव उसके घर में संदिग्ध हालत में पाया गया. पुलिस के अनुसार सरिता मतले (29) अपने घर पर अकेली थीं. शुक्रवार को उनके सास-ससुर, पति और बच्चे किसी काम से बाहर गए हुए थे. शनिवार की सुबह जब परिवार के लोग घर वापस आए तो महिला का खून से सराबोर शव कमरे में पाया.
Accused of raping arrested in jashpur : जशपुर में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार