कवर्धा: पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल में बैगा समाज की एक महिला ने एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई. जिसके बाद एंबुलेंस की टीम और मितानिन की सूझबूझ से रास्ते में ही महिला का प्रसव कराया गया.
कवर्धा: पंडरिया में महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म - Kawardha Pandariya
कवर्धा के पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल में बैगा समाज की एक महिला ने एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दिया है. फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
ग्राम भेलकी के आश्रित गांव बदनाचुआ में देर शाम बैगा समाज की महिला रहिमत बाई को प्रसव पीड़ा होने लगी. परिजन ने तत्काल गांव की मितानिन को मदद के लिए बुलाया. मितानिन ने महिला को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया. गांव से स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 25 किलोमीटर है. एंबुलेंस से लेकर जाते समय महिला की पीड़ा बढ़ गई. इसके बाद मितानिन ने एंबुलेंस को रास्ते में ही रुकवाकर महिला की डिलीवरी कराई.
मितानिन और एंबुलेंस टीम की मदद से महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद महिला को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने चेकअप के बाद जच्चा-बच्चा को स्वस्थ बताया है. महिला के परिजनों ने मितानिन और टीम की सराहना की है.