राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने जिला प्रशासन ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के बच्चों से सहयोग लिया. जिसके मद्देनजर स्टूडेंट्स की सहायता से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. खैरागढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों ने योग मुद्रा में मतदान का संदेश दिया. नुक्कड़ नाटक और रंगोली बनाकर भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया है. ताकि वोटिंग से पहले सभी लोग मतदान को लेकर जागरुक हो. वहीं जिस दिन मतदान हो उस दिन अपने मत का इस्तेमाल करके अपना फर्ज पूरा करें.
जिला प्रशासन ने दिए निर्देश : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को मतदान होना है. जिसे ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश और कुलपति खैरागढ़ विश्वविद्यालय पद्मश्री डॉ ममता चंद्राकर के मार्गदर्शन में इस अभियान की शुरुआत हुई. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए कई तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा वोट की आकृति में योग मुद्रा प्रदर्शित करते हुए मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया. साथ ही नुक्कड़ नाटक, गाने और रंगोली बनाकर भी छात्र छात्राओं ने मतदान करने की लोगों से अपील की है.