कवर्धाः आबकारी विभाग की कस्टडी में आदिवासी युवक की मौत के बाद परिजनों और आदिवासी समुदाय ने जमकर हंगामा किया. थाने का घेराव कर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम कर दिया. आबकारी विभाग के नियंत्रण कक्ष में अवैध शराब बिक्री के आरोप में हरिचंद मेरावी को हिरासत में लिया गया था.
आत्महत्या के बाद परिजनों ने किया हंगामा
आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम के बाथरूम में इस युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम कर दिया. हंगामे के दौरान मृतक के पिता घायल भी हो गये, इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की जा रही है और मामले में वीडियो की बारीकी से छानबीन की जा रही है.
मामले में सियासत तेज
वहीं मामला राजनीतिक रंग भी ले रहा है. भाजपाइयों ने भी आबकारी नियंत्रण कक्ष का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. वहीं विधायक और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस मामले को संज्ञान में लिया और तुरंत जांच के आदेश दिए. इसके बाद परिजन शांत हुए और पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पाई.