छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खैरागढ़ उपचुनाव 2022 : बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी - star campaigners of BJP for Khairagarh

खैरागढ़ उपचुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर (BJP released the list of star campaigners) दी गई है. चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए 40 नेताओं को पार्टी ने चुना है .

बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

By

Published : Mar 25, 2022, 3:20 PM IST

राजनांदगांव : खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर बीजेपी,कांग्रेस और जनता कांग्रेस तीनों ने ही कमर कस ली है. तीनों ही पार्टियां जोर- शोर से प्रचार-प्रसार में लग गईं हैं. बीजेपी ने खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारक की सूची जारी(BJP released the list of star campaigners) की है. इस सूची में 40 स्टार प्रचारक शामिल किए गए हैं. स्टार प्रचारक के लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी , राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीप्रकाश , पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पांडे सहित अन्य नेता है.

बीजेपी 2023 के लिए करना चाहती है शंखनाद :एक तरफ जहां बीजेपी खैरागढ़ उपचुनाव को जीतकर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने की फिराक में है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश में अपनी पैठ और मजबूत करने में जुटी है. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 291 मतदान केंद्र है जिसके तहत 2 लाख 11 हज़ार मतदाता वोट करते हैं।

12 अप्रैल को खैरागढ़ में होना है मतदान :जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद (After the death of MLA Devvrat Singh) खैरागढ़ विधानसभा की सीट खाली थी.निर्वाचन आयोग ने 12 अप्रैल को मतदान की तारीख निर्धारित की है. 16 अप्रैल को मतगणना होगी और इसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.खैरागढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई थी. 28 मार्च तक प्रत्याशी अपना नाम वापस कर सकते हैं

ये भी पढ़ें-खैरागढ़ में जीत दर्ज कर मिशन 2023 का शंखनाद करेगी भाजपा, कांग्रेस बढ़ाना चाह रही विधायकों की संख्या

खैरागढ़ सीट का इतिहास :साल 2018 में खैरागढ़ चुनाव में जनता कांग्रेस के देवव्रत सिंह ने बीजेपी के कोमल जंघेल को 870 वोटों से मात दी थी. 2013 के खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस के गैरवार ने जीत हासिल की थी. 2008 में खैरागढ़ की सीट बीजेपी के पास थी. बीजेपी के कोमल जंघेल ने 2008 में खैरागढ़ विधानसभा चुनाव जीता था. वहीं 2003 में कांग्रेस से देवव्रत सिंह ने खैरागढ़ में चुनाव जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details