छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

तीन साल बाद भी अधूरा है अपनी छत का सपना - Collector Janmejay Mahobe

PM Awas Yojana in Bodla Nagar Panchayat: कवर्धा जिले के बोड़ला नगर पंचायत में रहने वाले बैगा आदिवासी मिट्टी के घरों में ही अपना जीवन बिता रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके लिए घर स्वीकृत होने के बाद घर का निर्माण तो शुरू हुआ लेकिन विभागीय लापरवाही और भ्रष्ट तंत्र की वजह से उनके घर पूरे नहीं हो पा रहे हैं. Residence of Baiga tribal families incomplete

Residence of Baiga tribal families incomplete
कवर्धा में बैगा आदिवासियों के घर अधूरे

By

Published : Sep 13, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 2:22 PM IST

कवर्धा:राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासी परिवारों के लिए शासन की तरफ से करोड़ों रुपये की योजनाएं संचालित की जा रही है. लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते बैगा आदिवासी परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ताजा मामला कवर्धा के बोड़ला नगर पंचायत का है. यहां रहने वाले 17 से ज्यादा बैगा परिवारों के आवास का सपना अब भी अधूरा है. पिछले 3 साल से उनके घरों का निर्माण अधूरा पड़ा है. बैगा आदिवासी जब ठेकेदारों से अपने घर का निर्माण पूरा करने की बात कहते हैं तो ठेकेदार उन्हें खुद ही निर्माण करा लेने की सलाह देता है. PM Awas Yojana in Bodla Nagar Panchayat

कवर्धा में बैगा आदिवासियों के घर अधूरे

तीन साल बाद भी पूरे नहीं हुए बैगा आदिवासियों के घर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कवर्धा जिले के कुछ स्थानों पर मॉडल आवास बनाए जा रहे हैं. इसके लिए बोड़ला नगरपंचायत के वार्ड क्रमांक 10 को चयनित किया गया. साल 2019 में आवास निर्माण का काम शुरू हुआ. लेकिन कुछ ही दिनों में काम बंद हो गया. मॉडल आवास तो दूर तीन सालों में ठीक से घरों की दीवारें भी नहीं उठ पाई है. घर बनाने के लिए बैगा परिवारों ने ठेकेदार को ठेका दिया. हितग्राहियों का कहना है कि "आवास के लिए मिली दो किस्त की राशि ठेकेदार ने ले ली लेकिन घर का निर्माण पूरा नहीं किया. आवास निर्माण की बात पूछने पर खुद ही निर्माण करवा लेने की बात कहता है."PM Awas Yojana in Bodla Nagar Panchayat

कवर्धा में बैगा आदिवासियों के घर अधूरे

प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त के इंतजार में आ गई मौत

कवर्धा में बैगा आदिवासियों के घर अधूरे

कलेक्टर ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर के दिए निर्देश: हितग्राहियों ने बताया कि "इसकी शिकायत पार्षद से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष व सीएमओ से भी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई." इस मामले में सीएमओ भी गोलमोल जवाब दे रहे हैं. हालांकि कलेक्टर जन्मेजय महोबे (Collector Janmejay Mahobe) ने कहा कि ''इस मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. ठेकेदार द्वारा पैसा लेने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं करने पर एफआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं.''
PM Awas Yojana in Kawardha



Last Updated : Sep 13, 2022, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details