कवर्धा :छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister Raman Singh ) और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जिला कवर्धा पहुंचे. इस दौरान रमन सिंह शहर के गाँधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 08 साल पूर्ण होने पर गरीब कल्याण जन सभा कार्यक्रम में शामिल हुए. रमन सिंह ने इस दौरान कहा कि भूपेश सरकार जहां जहां जाती है हर चुनाव में बन्टाधार करके आती है.
रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर कवर्धा में साधा निशाना - Chief Minister Bhupesh Baghel
कवर्धा में पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोला (Raman Singh targeted Bhupesh government in Kawardha) है. राज्य सरकार को गरीबों को ठगने वाला बताते हुए रमन सिंह ने भूपेश की योजनाओं पर सवाल उठाएं.
रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर कवर्धा में साधा निशाना
बारिश ने डाली कार्यक्रम में खलल : कार्यक्रम शुरु होने से पहले भारी बारिश होने लगी. जिसके चलते कार्यक्रम रमन सिंह कार्यक्रम मे दो घंटे लेट से पहुंचे. इस दौरान अपने नेता का इंतजार करते कार्यकर्ता बारिश से बचने सीट पर उलटा कुर्सी लिए पूर्व मुख्यमंत्री का इंतजार करते नजर (Raman Singh targeted Bhupesh government in Kawardha ) आए.
Last Updated : Jun 11, 2022, 8:24 PM IST