राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार 12 अप्रैल को होगी. जिसके लिए मतदान दल को रवाना कर दिया गया है. सबसे पहले दूरस्थ क्षेत्र के गांवों और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए दल को रवाना ( Polling teams leave for Khairagarh by election) किया गया. ताकि मतदान दल समय पर सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सके. इस बार उपचुनाव के लिए सखी मतदान केंद्र भी बनाया गया है जिसमें महिलाएं मतदान करेंगी.इस मतदान केंद्र की खास बात ये होगी कि इस बूथ में ड्यूटी में तैनात कर्मचारी भी महिलाएं होंगी.
चुनाव आयोग की विशेष व्यवस्था :आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार विशेष व्यवस्था की है. जिसमें डाक मतपत्रों का उपयोग 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध और दिव्यांगों के लिए डाक मतपत्र चुनाव आयोग ने उपलब्ध कराए हैं. डाकमत पत्रों के लिए 107 लोगों के आवेदन आए थे. जिसमे से 104 लोगों ने इसका इस्तेमाल किया.