छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : 291 केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना, 12 को वोटिंग 16 को नतीजे - Khairagarh assembly by election

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दल को रवाना कर दिया गया है. इस बार विधानसभा में 291 केंद्र बनाए गए हैं.

Polling teams leave for Khairagarh by election
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Apr 11, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 6:38 PM IST

राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार 12 अप्रैल को होगी. जिसके लिए मतदान दल को रवाना कर दिया गया है. सबसे पहले दूरस्थ क्षेत्र के गांवों और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए दल को रवाना ( Polling teams leave for Khairagarh by election) किया गया. ताकि मतदान दल समय पर सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सके. इस बार उपचुनाव के लिए सखी मतदान केंद्र भी बनाया गया है जिसमें महिलाएं मतदान करेंगी.इस मतदान केंद्र की खास बात ये होगी कि इस बूथ में ड्यूटी में तैनात कर्मचारी भी महिलाएं होंगी.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव

चुनाव आयोग की विशेष व्यवस्था :आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार विशेष व्यवस्था की है. जिसमें डाक मतपत्रों का उपयोग 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध और दिव्यांगों के लिए डाक मतपत्र चुनाव आयोग ने उपलब्ध कराए हैं. डाकमत पत्रों के लिए 107 लोगों के आवेदन आए थे. जिसमे से 104 लोगों ने इसका इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़े- देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह ने की सीएम भूपेश की प्रशंसा

कितने मतदान केंद्र :खैरागढ़ उपचुनाव के लिए (Khairagarh assembly by election) 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं . जिसमें 34 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं और 18 मतदान केंद्र संवेदनशील है. यह मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. इन मतदान केंद्रों में कैमरे की नजर भी रहेगी. वहीं यदि मतदाताओं की संख्या की बात करें तो कुल मतदाताओं की संख्या 211540 है. जिसमे से पुरुष मतदाता 106290 और महिला मतदाता 105250 हैं. खैरागढ़ विधानसभा के लिए चुनाव 12 अप्रैल और मतगणना 16 अप्रैल को होगी।

Last Updated : Apr 11, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details