कवर्धा : पुलिस विभाग लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी हुई है. जिले के हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात है. पंडरिया में भी बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार शाम बेवजह सड़क पर घूम रहे युवकों से पुलिस ने योगासन कराया. पुलिस ने सभी को दोबारा घूमते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
VIDEO: पंडरिया में टीआई ने सड़क पर गाया भजन, लोगों ने दूर से बजाई तालियां
पुलिस-प्रशासन लोगों से लगातार घर में रहने की अपील कर रही है. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो सके, इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिले में 21 अप्रैल से 29 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. पंडरिया में गुरुवार की शाम कुछ युवक बेवजह घूमते हुए पाए गए. पूछने पर युवकों ने घर में घबराहट होने पर बाहर हवा खाने के लिए निकलने की बात कही. पुलिस ने सभी युवकों से उठक-बैठक कराई. उनसे योगासन भी कराया गया. पुलिस ने सभी युवकों को दोबारा बेवजह नहीं घूमने की सलाह दी है.