छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

फंदे में झूल रहा था युवक, तभी देवदूत बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी - Kawardha Crime News

कवर्धा में एक युवक को खुदकुशी करने से पुलिस ने रोक (Police saved youth from committing suicide in Kawardha) लिया. जब फंदे में युवक झूला तो आरक्षकों ने मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया.

Police saved youth from committing suicide in Kawardha
फंदे में झूल रहा था युवक

By

Published : Jul 14, 2022, 12:02 PM IST

कवर्धा :कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र के भोजली तलाब के पास एक युवक ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश (Police saved youth from committing suicide in Kawardha) की. लेकिन युवक की किस्मत में कुछ और ही लिखा था.क्योंकि युवक को बचाने के लिए देवदूत बनकर पुलिस पहुंच गई.पुलिस ने पहले युवक को समझाया लेकिन वो ना माना और फंदा में झूल गया. ऐसे में पुलिस की टीम ने तुरंत युवक का पैर पकड़कर उसे ज्यादा देर तक लटकने से बचाया.

कहां का है मामला :दरअसल बीती रात डॉयल 112 की पुलिस टीम पेंथर 2 के आरक्षक राजेंद्र सिन्हा और चालक शिव साहू को सूचना मिली की कलेक्टर कार्यालय के सामने भोजली तालाब के बरगद पेड़ (suicide attempt near kawardha bhojli pond) की ओर एक युवक अकेले जा रहा (Kawardha Crime News) है. युवक संदिग्ध लग रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची. तो देखा एक युवक पेड़ पर रस्सी से गले में फांसी का फंदा लगाकर झुल रहा है. पुलिस की टीम जाकर युवक का पैर पकड़ कर उठा लिया. इस समय दूसरे आरक्षक ने बिना समय गवाए पेड़ पर चढ़कर रस्सी काटी और युवक को नीचे उतारा.

सांस लेने में हो रही थी तकलीफ :इस दौरान युवक के गले में फंदा कस चुका था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. पुलिस की टीम ने 112 की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई.

फंदे में झूल रहा था युवक, तभी देवदूत बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें- एक साथ जी ना सके तो... साथ चुन ली मौत


कौन है युवक: युवक का नाम कोमल पाली है. जो लोहारा थाना क्षेत्र के बिडोरा में हुए डोनेश रांडा हत्याकांड (Kawardha Donesh Randa massacre) का आरोपी है. आरोपी को न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया है. समय-समय पर पेशी के लिए कवर्धा आता है. घटना के दिन भी पेशी के लिए कवर्धा आया था. लेकिन पेशी में उपस्थित होने के बाद वापस अपने घर नहीं लौटा और रात होने का इंतजार करने लगा. रात होते ही युवक रस्सी लेकर आया और खुदकुशी करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details