कवर्धा :कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र के भोजली तलाब के पास एक युवक ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश (Police saved youth from committing suicide in Kawardha) की. लेकिन युवक की किस्मत में कुछ और ही लिखा था.क्योंकि युवक को बचाने के लिए देवदूत बनकर पुलिस पहुंच गई.पुलिस ने पहले युवक को समझाया लेकिन वो ना माना और फंदा में झूल गया. ऐसे में पुलिस की टीम ने तुरंत युवक का पैर पकड़कर उसे ज्यादा देर तक लटकने से बचाया.
कहां का है मामला :दरअसल बीती रात डॉयल 112 की पुलिस टीम पेंथर 2 के आरक्षक राजेंद्र सिन्हा और चालक शिव साहू को सूचना मिली की कलेक्टर कार्यालय के सामने भोजली तालाब के बरगद पेड़ (suicide attempt near kawardha bhojli pond) की ओर एक युवक अकेले जा रहा (Kawardha Crime News) है. युवक संदिग्ध लग रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची. तो देखा एक युवक पेड़ पर रस्सी से गले में फांसी का फंदा लगाकर झुल रहा है. पुलिस की टीम जाकर युवक का पैर पकड़ कर उठा लिया. इस समय दूसरे आरक्षक ने बिना समय गवाए पेड़ पर चढ़कर रस्सी काटी और युवक को नीचे उतारा.