कवर्धा:आबकारी विभाग ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. विभाग ने दोनों तस्करों के पास से 21 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है.
दरअसल पूरा मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाने का है. आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मध्यप्रदेश की तरफ से एक सफेद रंग की लग्जरी कार जिले में दाखिल हो रही है. सूचना के बाद आबकारी विभाग ने घेराबंदी कर कार को रोक कर तलाशी ली. कार की तलाशी लेने पर कार से 21 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया. इसके साथ ही शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपी संजय वर्मा और विजय यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार को जब्त कर लिया.