कवर्धा:छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हो गया है. इस साल भारत में 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में इस बार सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. जिले में संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री का प्रदेशवासियों के लिए दिए गए संदेश का वाचन किया.साथ ही जिले के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.
कवर्धा के आचार्यपंथ गृधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके बाद मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री के संदेश को कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सुनाया. इस दौरान जिले में कोरोना काल में कार्यरत कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.