कवर्धा:पंडरिया पुलिस ने पहल करते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर की महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड का वितरण किया. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही महिलाओं को हर महीने पीरियड के वक्त काफी परेशानी हो रही थी. क्वॉरेंटाइन रहने की वजह से महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इन्हीं परेशानियों को देखते हुए पंडरिया पुलिस ने पहल की है.
पंडरिया पुलिस ने पैडमैन की भूमिका निभाते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में सैनिटरी नैपकिन बांटकर महिलाओं को जागरूक किया. कोरोना वायरस महामारी के बीच मजदूर वर्ग की महिलाएं दूर-दूर से जिले में पहुंच रही हैं जिन्हें अलग-अलग स्थानों में क्वॉरेंटाइन किया गया है, लेकिन महिलाओ के इस पहलू पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. इस गंभीर विषय पर किसी ने नहीं सोचा.
पंडरिया पुलिस ने महिलाओं की परेशानी को समझा
लॉकडाउन के चलते दुकाने बंद रहती है, हजारों की तादाद में महिलाएं पिछले कई दिनों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुकी हैं या फिर लगातार अपने घर की ओर पैदल सड़कों पर चल रही है. इन खास दिनों में महिलाओं को जो तकलीफ और जरूरत होती है उसे ध्यान में रखते हुए पंडरिया थाना के टीआई अनिल शर्मा के नेतृत्व में मजदूर महिलाओं को जागरूक करते हुए सेनेटरी पैड बांटा गया.