कवर्धा: बारदाने की कमी और धान खरीदी बंद होने से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया. लोहारा विकासखंड के सोनबरसा गांव में धान खरीदी शुरू होने के 10 दिन बाद ही बारदाना खत्म हो गया. सोसायटी में बुधवार को 74 किसानों का धान खरीदा जाना था. लेकिन खरीदी नहीं हो पाई. इससे नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया.
बदइंतजामी की खुली पोल
धान खरीदी के अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं और बदइंतजामी की पोल खुलनी शुरू हो गई है. लोहारा विकासखंड के सोनबरसा गांव के धान खरीदी केंद्र में क्षेत्र के 74 किसानों के टोकन काटकर धान बेचने की अनुमति दी गई थी. किसान सुबह अपना धान लेकर सोसाइटी पहुंचे तो प्रबंधक द्वारा बारदाना नहीं होने के कारण धान खरीदी बंद होने की बात कही गई.
पढ़े: बारदाने की हुई कमी, कलेक्टर ने 6 राशन दुकानों पर की कार्रवाई