कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के कई स्थानों में अचानक हुई तेज बारिश के कारण केंद्रों में रखे धान भीग गए हैं. धान के अंकुरित होने का डर बना हुआ है. इसमें विभाग की लापरवाही भी सामने आई है.
बेमौसम बरसात के साथ कई स्थानों पर ओले गिरे हैं. ओला गिरने से रबी फसल के बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है. समिति केंद्रों में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अरबों रुपये का धान उपार्जन केंद्रों में रखा है. उठाव नहीं होने से पंडरिया में लाखों क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे पड़े हैं. मौसम में बदलाव का असर धान पर पड़ा रहा है. पंडरिया के कुकदूर, आमनिका, कुई में सुबह 11 बजे से दोपहर तक ओलावृष्टि हुई. पंडरिया के कई हिस्सों में बीती रात झमाझम बारिश भी हुई है.