कवर्धा :पंडरिया थाना क्षेत्र के बिजाईटोला गांव में एक अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी (Middle aged murdered by slitting his throat in Pandariya) गई. मृतक का नाम छन्नू सतनामी बताया जा रहा है. जिस वक्त हत्या हुई वो अपने घर के बाहर चारपाई बिछाकर सो रहा था. परिवार के सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए दूसरे गांव में गए थे.
पंडरिया में अधेड़ की गला रेतकर हत्या, घर के बाहर सो रहा था मृतक - कवर्धा में गला रेतकर हत्या
कवर्धा के पंडरिया थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की गला रेतकर हत्या की (Throat slitting in Kawardha ) गई है. मृतक का परिवार दूसरे गांव गया था.पुलिस मामले की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें-आपसी रंजिश के कारण धारदार हथियार से की युवक की हत्या, आरोपी फरार
पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी : पुलिस के मुताबिक छन्नू अपने घर से बाहर गर्मी के कारण खटिया डालकर सो रहा था. सुबह जब धूप चढ़ गई तो पड़ोसियों ने देखा कि छन्नू करवट लिए सोया हुआ है. काफी देर तक धूप सहन से ज्यादा हो गई तो पड़ोसियों को शक हुआ कि कहीं उसकी तबीयत तो खराब नहीं. पास जाकर देखने पर पता चला कि छन्नू के बिस्तर के नीचे खून फैला है और उसके गले से खून निकल(Throat slitting in Kawardha )रहा है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या की जांच में जुट चुकी है.