छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खैरागढ़ उपचुनाव : सोशल मीडिया में छाया सीएम भूपेश का मीम, जिला को लेकर मैसेज हो रहे वायरल - Meme viral on Bhupesh Raman in Khairagarh by election

खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया में काफी मीम वायरल हो (Meme on Khairagarh by election) रहे हैं. जिसमे खैरागढ़ को जिला बनाने की बात कही गई है.

Meme on Khairagarh by election
सोशल मीडिया में छाया सीएम भूपेश का मीम

By

Published : Apr 16, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 4:33 PM IST

राजनांदगांव : खैरागढ़ उप चुनाव की मतगणना जारी है. 21 वे राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस ने चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस की तरफ से यशोदा वर्मा ने जीत दर्ज की है. जिस तरह के रुझान आए हैं. कांग्रेस ने खैरागढ़ की बाजी अपने नाम कर ली है. वहीं कांग्रेस की खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा काम कर गई. जिसका नतीजा सभी के सामने है.

सोशल मीडिया में मीम वायरल : वहीं मतगणना के दौरान सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम वायरल (Meme on Khairagarh by election)हो रहे हैं. वही सोशल मीडिया में भी खैरागढ़ के जिला बनने की राह आसान होते देख लोग एक दूसरे को मीम के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

सोशल मीडिया में छाया सीएम भूपेश का मीम

पुष्पा का मीम छाया :पुष्पा फिल्म के फेमस डायलॉग में झुकेगा नहीं को लेकर एक पेज ने मीम तैयार किया है. जिसमें पुष्पा की जगह सीएम भूपेश बघेल (Meme viral on Bhupesh Raman in Khairagarh by-election) नजर आ रहे हैं .पोस्ट में लिखा है " रमन विरोध करेगा तो खैरागढ जिला नहीं बनेगा क्या?? मैं झुकेगा नहीं खैरागढ़ को जिला बना के रहूंगा. " इसी तरह तरह के कई मीम ओर पोस्ट मतगणना के दौरान देखने को मिले.

Last Updated : Apr 16, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details