कवर्धा : आदिवासी महिला (tribal woman) से हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस विभाग की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री भावना बोहरा (State Minister of Mahila Morcha Bhavna Bohra) ने सैकड़ों महिलाओं के साथ लोहारा थाने का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सरपंच पर धक्कामुक्की और अपशब्द कहने का आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना जमुनिया गांव का है मामला
दरअसल मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव का है. यहां आदिवासी महिलाओं का ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीणों के साथ विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला थाने तक पहुंच गया. इस विवाद में राजनीतिक पार्टी के लोग भी कूद गए थे. इससे मामला और भी बिगड़ गया था.
महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना सारकेगुड़ा कांड की बरसी पर ग्रामीणों ने सिलगेर कैंप के विरोध में लगाए नारे, स्मारक बनाकर मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
यह था विवाद का कारण
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला (victim woman) वेदबती खुसरो स्वयं सहायता समूह संचालित करती है. पीड़िता अपने गौठान में नंदी भगवान की मूर्ति की स्थापना कराना चाहती थी. इस मांग को लेकर वह अपने समूह के साथ सरपंच के पास गई थी. सरपंच ने इन महिलाओं को मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया था. हालांकि 15 दिन बीत जाने के बाद भी मूर्ति स्थापित नहीं की गई थी. महिलाएं फिर से सरपंच से मिलने पहुंची और इसी बीच सरपंच और पीड़ित महिला के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पूरे गांव की एक बैठक बुलाई गई. बैठक में मामला सुलझने की जगह और भी बिगड़ गया. अब महिला का आरोप है कि बैठक के दौरान उससे बदतमीजी और धक्कामुक्की की गई. इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए.
महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना कांकेर के कोयलीबेड़ा में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा प्रदर्शन, 68 गांवों के ग्रामीणों ने रखी ये मांगें
सरपंच ने महिला के खिलाफ थाने में दर्ज करवाई थी शिकायत
बैठक के दूसरे दिन ग्राम पंचायत सरपंच गांव के 50 लोगों के साथ लोहारा थाने में पहुंचे और महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं महिला ने एसपी कार्यालय (SP Office) पहुंचकर सरपंच के खिलाफ शिकायत की थी. इस मामले में सरपंच के खिलाफ तुरंत कार्रवाई न होने से महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री भावना बोहरा भी इस मुद्दे में कूद गई. उन्होंने सैकड़ों महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) के साथ लोहारा थाने का घेराव कर सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
पुलिस ने निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा
जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. दोनों पक्षों का बयान लिया जाएगा, उसके बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. जांच के बाद ही इस मामले में सच्चाई बाहर आएगी.