छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

लोहारा पुलिस ने महज 24 घंटे में हत्याकांड के आरोपियों को धर दबोचा - एएसपी मनीषा ठाकुर

kawardha crime news लोहारा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सलझा ली है. आरोपियों ने मामूली विवाद पर युवक की हत्या कर उसे नाले में फेंक दिया था. लोहारा पुलिस ने हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटगांव का है.

Lohara police caught the accused of murder
हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2022, 9:52 PM IST

कवर्धा:लोहारा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सलझा ली है. मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटगांव (Lohara police caught the accused of murder) का है. लोहारा पुलिस ने हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मामूली विवाद पर युवक की हत्या कर उसे नाला में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी कर रही है.

क्या है पूरा मामला: 14 अक्टूबर को भिलाई निवासी ओंकार वर्मा कोटगांव घुमने आया था. इस दौरान आरोपी संतोष के साथ ओंकार की किसी बात पर कहा सुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर आरोपी संतोष ने मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद लाश को आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गांव से तीन किलोमीटर दूर नाले मे फेंक दिया. घटना के दुसरे दिन ग्रामीणों ने लाश को पानी मे तैरते देखा और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस शव को बरामद कर छानबीन शुरू की.

यह भी पढ़ें:कवर्धा जिला प्रशासन ने तमिलनाडू में बंधक बने बैगा मजदूरों को छुड़ाया

कैसे हुआ मामले का खुलासा:: एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि "मृतक ओंकार वर्मा दो दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के घर कोटगांव घुमने आया हुआ था. इसी दौरान आरोपी संतोष के साथ उसका विवाद हो गया. जिससे आरोपी संतोष ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे सिर में गंभीर चेट की वजह से उसकी मौत हो गई. पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने दोस्त ननकु के साथ मिलकर गांव से तीन किलोमीटर दूर नाले में लाश को फेंक कर फरार हो गए थे.

पुलिस ने पुछताछ किया तो पता चला कि एक दिन पहले गांव के ही युवक संतोष के साथ मृतक का विवाद हुआ और उसके बाद से मृतक लापता था. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी संतोष को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी ने जुर्म कुबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि "विवाद के चलते उसने हत्या की और हत्या के बाद अपने साथी ननकु मरकाम के साथ मिलकर लाश को ठिकाने लगाया. पुलिस ने सह आरोपी ननकु मरकाम को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details