कवर्धा:लोहारा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सलझा ली है. मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटगांव (Lohara police caught the accused of murder) का है. लोहारा पुलिस ने हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मामूली विवाद पर युवक की हत्या कर उसे नाला में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला: 14 अक्टूबर को भिलाई निवासी ओंकार वर्मा कोटगांव घुमने आया था. इस दौरान आरोपी संतोष के साथ ओंकार की किसी बात पर कहा सुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर आरोपी संतोष ने मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद लाश को आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गांव से तीन किलोमीटर दूर नाले मे फेंक दिया. घटना के दुसरे दिन ग्रामीणों ने लाश को पानी मे तैरते देखा और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस शव को बरामद कर छानबीन शुरू की.
यह भी पढ़ें:कवर्धा जिला प्रशासन ने तमिलनाडू में बंधक बने बैगा मजदूरों को छुड़ाया