कवर्धा:लोहारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 लाख से ज्यादा कीमत की शराब जब्त की है. लोहारा और चिल्फी पुलिस की संयुक्त टीम ने 5 अंर्तराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर हरियाणा की शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने ला रहे थे.
कवर्धा में 17 लाख से ज्यादा कीमत की शराब जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार - हरियाणा की शराब जब्त
कवर्धा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हरियाणा से छत्तीसगढ़ में लगभग 17 लाख रुपये कीमत की शराब खपाने लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त करने के साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
लोहारा और चिल्फी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 17 लाख 30 हजार 640 रुपये के शराब समेत कुल 38 लाख 13 हजार 640 की सामग्री जब्त की है. कवर्धा जिले के पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश की ओर से छत्तीसगढ़ में दाखिल होने की सूचना मिली थी. हरियाणा से एक ट्रक छत्तीसगढ़ की तरफ आ रहा था, इसमें बैठे लोग संदिग्ध लग रहे थे. एसपी ने दोनों सरहदी सीमा के थाने को इस मामले की सूचना दी.
5 लोग गिरफ्तार
एसपी से सूचना मिलने पर दोनों ही थानों की पुलिस टीम सीमा पर पहुंची और नाकेबंदी की. इस दौरान सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. चैकिंग के दौरान पुलिस को एक ट्रक के अंदर बड़ी संख्या में शराब मिली. इस ट्रक में कीटनाशक दवा की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक में सवार 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा से शराब छत्तीसगढ़ में खपाने ला रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 लाख 640 हजार रुपये की शराब, एक स्कूटी,कीटनाशक दवा और ट्रक जब्त किया है. आरोपियों का नाम नरेशचंद, भगत सिंह ,चरण तीनों हरियाणा के रहने वाले है और एक आरोपी संजू उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, वही एक आरोपी सोनू देवांगन कवर्धा जिले के सिलहाटी का रहने वाला है. इन सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.