छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: स्वर्गीय देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने डाला वोट

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : स्वर्गीय देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की प्रशंसा की.

Khairagarh assembly by election
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Apr 12, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 9:16 AM IST

राजनांदगांव :खैरागढ़ विधानसभा सीट (Khairagarh assembly by election) के लिए मंगलवार को मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद से ये सीट खाली हुई थी. सीट पर चुनाव के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतदान केंद्र नंबर 222 में पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने वोट डाला.

स्वर्गीय देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने डाला वोट

विभा सिंह ने डाला वोट : दिवंगत राजा देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह (Vibha Singh wife of late Raja Devvrat Singh) खैरागढ़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा को अच्छा से अच्छा बनाने की कोशिश रहेगी और अभी जिला, तहसील और उपतहसील को लेकर जो घोषणा हुई है उसे लेकर मैं उत्साहित हूं.

ये भी पढ़ें-खैरागढ़ के पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी ने की सीएम भूपेश की प्रशंसा

प्रतिमा को लेकर दिया बयान : वही दिवंगत राजा देवराज सिंह की आदमकद प्रतिमा को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि कांग्रेस चुनाव ना जीतने पर भी उनकी आदमकद प्रतिमा जरूर बनाएगी लेकिन यदि कांग्रेस उनकी आदमकद प्रतिमा नहीं बनाती है तो मैं उनकी आदमकद प्रतिमा बनाऊंगी. वहीं विभा सिंह ने पद्मा सिंह के दिए गए बयानों को उनका निजी वक्तव्य बताया है.

Last Updated : Apr 13, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details