राजनांदगांव :खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव (Khairagarh assembly by election) को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार सभाएं कर रहे हैं. दोनों ही पार्टियां अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट मांग रही है. इसी क्रम में बुधवार को केंद्रीय खाद्य,उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister of State Prahlad Patel) खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अमलीडीह कला गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आमसभा को संबोधित किया और प्रदेश सरकार को घेरा.
राज्य सरकार पर बोला हमला : प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मैं पार्टी का आभारी हूं कि पार्टी ने मुझे स्टार प्रचारक के रूप में यहां आने का मौका दिया मैं मानता हूं कि, साढ़े 3 साल में राज्य सरकार कि जो विफलता है, उस का पैमाना तय होगा. इसके अलावा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल (BJP candidate Komal Jangle) को जीताने की अपील की. वहीं कांग्रेस की सरकार के खिलाफ प्रहलाद पटेल ने कहा कि पिछले तीन साल में कांग्रेस ने खैरागढ़ के लिए कुछ नहीं किया. इसलिए अब वो किस तरह से यहां वोट मांग रहे हैं.