छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे प्रचार - खैरागढ़ में सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे प्रचार

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : चुनाव प्रचार के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को आ रहे हैं. आपको बता दें खैरागढ़ में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

Khairagarh assembly by election
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे प्रचार

By

Published : Apr 7, 2022, 8:20 PM IST

राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे खैरागढ़ उपचुनाव (Khairagarh assembly by election) की तारीख पास आते जा रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. खैरागढ़ उपचुनाव के प्रचार प्रसार में पहले से ही केंद्रीय खाद्य और उद्योग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दो दिवसीय दौरे पर खेरागढ़ में है. वहीं शुक्रवार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रायपुर पहुंच (CM Shivraj Singh Chouhan will campaign in Khairagarh) रहे. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सुबह 12:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़े- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के खैरागढ़ दौरे का दूसरा दिन

बीजेपी के दिग्गज नेता डटे : खैरागढ़ चुनाव को लेकर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता पहले से ही खैरागढ़ में जमे हुए हैं. वहीं शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी खैरागढ़ पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12:20 में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12:55 में साल्हेवारा खैरागढ़ में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. 3:00 बजे साल्हेवारा से ग्राम कोपेभाठा पहुंचेंगे. वहां सभा को संबोधित करेंगे. शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वापस रायपुर लौटेंगे और 4:55 की फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट से ही भोपाल रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details