कवर्धा: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu ) और वन मंत्री मोहम्मद अकबर एकदिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे . उन्होंने यहां कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस-प्रशासन की बैठक ले रहे हैं. समाज प्रमुखों से भी उनके मिलने का कार्यक्रम है. शहर में हुई घटना के 11 दिन बाद सरकार के मंत्री पहुंचे.
कवर्धा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ये है पूरा मामला
बीते 3 अक्टूबर को दो पक्षों में विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. हालात को काबू करने के लिए जिले में धारा 144 लगा दी गई. बावजूद इसके 5 अक्टूबर को विहिप ने रैली निकाली और चक्का जाम कर दिया. जिससे हिंसा ने राजनीतिक रूप ले लिया. मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और सासंद संतोष पांडेय पर FIR दर्ज हो गई. जिसके बाद बीजेपी ने राज्यपाल से न्यायिक जांच की मांग की. मामले में दोनों समुदाय से 1 हजार से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की गई है.
कवर्धा हिंसा में अभिषेक सिंह और संतोष पांडे पर FIR, बीजेपी ने राज्यपाल से की न्यायिक जांच की मांग