कवर्धा: जिले में इंटरनेट चालू होने के बाद उपद्रवी एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं. सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट किए जा रहे हैं. जिस पर सायबर सेल ने कार्रवाई करते हुए 4 यूट्यूब वीडियो और 7 पोस्ट डिलीट कराया है. वॉट्स एप एडमिन पर भी कार्रवाई की गई है. कवर्धा (Kawardha) में 4 दिन इंटरनेट (Internet) बंद रहने के बाद शनिवार को शुरू किया गया था. बवाल के बाद (Kawardha Violence) क्षेत्र में इंटरनेट सेवा (Internet service) को बंद कर दिया गया था. शनिवार से ही प्रशासन ने कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील भी दी थी. इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman singh) भी कवर्धा पहुंचे हैं. रमन सिंह कवर्धा विवाद (Kawardha Violence) में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
नवरात्र को देखते हुए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया की श्रद्धालुओं को मंदिर जाने के लिए समय निर्धारित करने पर विचार किया जा रहा है. SP मोहित गर्ग ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर लगातार निगरानी की जा रही है. उन पर कार्रवाई भी की जा रही है.
कवर्धा हिंसा में घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने रमन सिंह कवर्धा रवाना
जिले में विवाद को लेकर 3 अक्टूबर से अब तक 7 FIR में 1 हजार से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की गई. जिसमें राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी सामिल हैं. जिसमें एक पक्ष के 16 लोग और दूसरे पक्ष से 77 लोग कुल 93 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार तीन अक्टूबर की शाम को हुई दो पक्षों में मारपीट (fight between two sides) के बाद शहर का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया था. जिसे लेकर जिला प्रशासन (kawardha administration) ने धारा 144 लगा दी थी. कलेक्टर (kawardha collector) ने रविवार को ही स्कूल-कॉलेज बंद करने की घोषणा कर दी थी. चार जिला रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा से बड़ी संख्या में पुलिस बल और PTS के जवानों को बुलाया लिया गया था. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
अमन की ओर लौट रहा कवर्धा शहर
इधर, कबीरधाम कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि कर्फ्यू प्रभावित कवर्धा में बड़ी राहत दी गई है. कवर्धा शहर के अंदर सभी दुकानों का खुलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. रविवार तक यह समय 10 बजे से 2 बजे तक तय था. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से हिंसा के बाद कवर्धा शहर अब अमन की ओर लौट रहा है. रविवार को शहर में कर्फ्यू के बीच 1 हजार 469 युवाओं ने व्यापमं की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लिया. सोमवार से स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और बैंक भी खोल दिए जाएंगे. कहा कि शहर के आम लोग शाम 5 बजे से 7 बजे तक घर से कामकाज के लिए निकल सकते हैं. घर से बाहर निकलते समय उन्हें अपना पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. शहर की सभी सीमाएं सील रहेंगी. चौकसी बरती जाएगी. कलेक्टर ने 11 अक्टूबर से कवर्धा शहर के अंदर सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोलने के निर्देश दिए.