छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Hemp smuggling in Kawardha: कवर्धा पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार - कवर्धा में गांजा की तस्करी

Kawardha police arrested ganja smugglers: कवर्धा की बोडला और चिल्फी पुलिस ने दो कार से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया. 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Kawardha police arrested ganja smugglers
कवर्धा में गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2022, 11:43 AM IST

कवर्धा:जिला पुलिस की सक्रियता के चलते 24 घंटे में बोड़ला और चिल्फी पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर गांजा तस्करों को पकड़ा है. 6 आरोपियों के पास से 54 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है. 5 लाख 75 रुपये का गांजा समेत 14 लाख 77 हजार रुपये की सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की है.

रायपुर जबलपुर अंतरराज्यीय राज्य मार्ग कवर्धा जिले से होकर गुजरता है. लिहाजा यहां से शराब,गांजा और अन्य गैरकानूनी सामानों की तस्करी होती है. लेकिन कवर्धा पुलिस की बढ़ती सक्रियता और मजबूत मुखबिर तंत्र के चलते तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. 4 और 5 मार्च के दरमियान रात पुलिस ने दो अलग -अलग गाड़ियों की घेराबंदी कर 6 आरोपियों को गांजे के साथ पकड़ा.

कवर्धा में गांजा तस्कर गिरफ्तार (Kawardha police arrested ganja smugglers)

4 मार्च देर रात चिल्फी थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रही ग्रे कलर की बिना नंबर प्लेट की होन्डा सिविक कार में बैठे लोगों की गतिविधि संदिग्ध है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ब्रिजेश सिन्हा ने अपनी टीम को सक्रिय किया. थाने के सामने नेशनल हाइवे पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें गाड़ी के दरवाजे और सीट के नीचे मोडिफाइड कर स्पेशल चैम्बर बनाया गया था. वहां से 32 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने ओडिशा से गांजा की तस्करी कर मध्य प्रदेश ले जाने की बात कबूली. आरोपियों से 3 लाख 24 हजार रुपये का गांजा जब्त किया. तीनों आरोपियों के खिलाफ गांजा एक्ट के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में 2.1 करोड़ का गांजा जब्त, दिल्ली-यूपी का तस्कर गिरफ्तार

गांजा तस्करों पर कवर्धा पुलिस की कार्रवाई

दूसरे मामले में बोडला पुलिस ने भोरमदेव तिराहा के पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक OD 02 AK 7534 को नाकेबंदी कर रोक कर तलाशी ली. जिसमें करीब 22 किलो गांजा जब्तकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. बोड़ला थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया की मुखबिर की सूचना और निशादेही पर कार्रवाई की गई. आरोपी ओडिशा के रहने वाले थे और मध्य प्रदेश जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details