छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कवर्धा: पुलिस का आइडिया आया काम, गोलीकांड के फरार आरोपी गिरफ्तार - firing case in Kawardha

कवर्धा में 15 नवंबर को हुए गोलीकांड के फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

kawardha-firing-case-absconding-accused-arrested
फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2020, 12:22 PM IST

कवर्धा: 15 नवंबर को हुए गोलीकांड के फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. सिटी कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों इलाज के दौरान हॉस्पिटल से फरार हो गए थे. सरेखा गांव में 15 नवंबर को दो पक्षों में मारपीट के बाद गोली चली थी. इस मामले में अब तक कुल 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

फरार आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- दुर्ग: आरक्षक पर प्रधान आरक्षक की बेटी से रेप का आरोप, शादीशुदा होकर दे रहा था शादी का झांसा

क्या था मामला ?

15 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन पटाखा फोड़ने के दौरान सरेखा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया और गोली चल गई. गोली लगने से एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया था. दोनों पक्ष के 27 लोगों पर बलवा का मामला दर्ज किया गया था. घायलों को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था.

इलाज के दौरान दो आरोपी हॉस्पिटल से हुए थे फरार

विवाद के दौरान घायल आरोपियों का इलाज हॉस्पिटल में जारी था, लेकिन दोनों अस्पताल से फरार हो गए थे. पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगा रखे थे. जैसे ही दोनों के पास पैसे खत्म हुए, वे रुपयों के लिए अंधेरे में गांव पहुंचे और इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details