राजनांदगांव : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia)अपने दो दिवसीय राजनांदगांव प्रवास पर हैं. इस दौरान वे केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार की सुबह टेडेसरा स्थित बीपीओ सेंटर पहुंचकर युवाओं को दिए जा रहे हैं रोजगार संबंधी जानकारी ली. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ थे.
केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा : बीपीओ सेंटर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में स्थापित बीपीओ सेंटर एक आविष्कार है,उन्होंने कहा कि यह सेंटर ऐसी देन है जो हजारों नौजवानों के भविष्य को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है. ऐसी योजनाओं से हमारे छत्तीसगढ़ के नौजवानों को अपने भविष्य को बनाने नई ऊर्जा मिलेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीपीओ सेंटर (Jyotiraditya Scindia at Tedesera BPO Center ) में काम करने वाले युवाओं से बात की.