कवर्धा : पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.इस मामले में खास बात ये है कि पत्नी अपने पति के जुल्मों को पिछले 15 साल से सह रही थी. लेकिन जब पानी सिर से ऊपर पहुंच गया तो पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पड़ताल की. जिसमें आरोपी को दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया (Panchayat secretary arrested in Kawardha)गया.
कहां का है मामला : मामला सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत समनापुर गांव का है, जहां बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत मड़मडा ग्राम पंचायत के सचिव कैलाश चन्द्रवंशी को पुलिस ने पत्नी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया (Husband arrested for torturing wife in Kawardha) है. आरोपी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में निडिल चुभाकर उसे चोट पहुंचाता था. अपराध सिद्ध होने पर पुलिस ने धारा 377 के तहत आरोपी पति को न्यायालय मे पेश किया है.
क्या है पूरा मामला :महिला ने पुलिस को दिया बयान उसकी शादी वर्ष 2007 मे बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत गड़ई के युवक कैलाश चन्द्रवंशी से सामाजिक रिति रिवाज से हुई . आरोपी बोड़ला ब्लॉक के मड़मडा गांव में पंचायत सचिव है. आरोपी शादी के बाद अक्सर किसी ना किसी बात पर प्रताड़ित करने लगा.इसके बाद पति-पत्नी दोनों परिवार से अलग होकर दो बच्चों के साथ अलग रहने लगे. लेकिन आरोपी पति अपनी हरकतों से बाज नही आया. अक्सर मारपीट करने लगा. इस सब बातों को 15 साल बीत गए.