छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कवर्धा: सोना दोगुना करने के बहाने दो लाख की ठगी - Thugs arrested in Kawardha

कवर्धा में तंत्र विद्या से सोना दोगुना करने का झंसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस एक महीने से आरोपी को तलाश रही थी. कवर्धा पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है.

Fraud of two lakhs under pretext of doubling gold in Kawardha
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2021, 1:22 PM IST

कवर्धा:ठगी के मास्टरमाइंड को कवर्धा पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी उमेश गिरी गोस्वामी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर सोना डबल करने का झांसा देकर 2 लाख 33 हजार रुपये के जेवरात की ठगी को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

सीटी कोतवाली के जुनवानी रोड में 16 फरवरी को 5 लोगों ने तंत्र विद्या का झांसा देते हुए एक किराना दुकान संचालक को ठग लिया था. पीड़ित जगरु कौशिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. सीटी कोतवाली पुलिस ने चार आरोपी प्रभू गिरी गोस्वामी, सिध्दू साहू, कन्हैया मेरावी समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की तब पता चला कि ठगी का मास्टरमाइंड उमेश ठगी के समान के साथ फरार हो गया है. पुलिस तब से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

आर्मी अफसर बताकर युवक से करीब 50 हजार रुपये की ठगी

आरोपी गिरफ्तार

शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी उमेश गोस्वामी सिवनी मध्यप्रदेश में छिपा हुआ है. सूचना मिलने के बाद टीम तत्काल मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई और आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया. कवर्धा पहुंचने पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी ने ठगी का 5 तोला सोना बेचने की बात कही. पुलिस ने आरोपी के पास से 61 हजार रुपये और एक बाइक जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details