कवर्धा:ठगी के मास्टरमाइंड को कवर्धा पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी उमेश गिरी गोस्वामी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर सोना डबल करने का झांसा देकर 2 लाख 33 हजार रुपये के जेवरात की ठगी को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
सीटी कोतवाली के जुनवानी रोड में 16 फरवरी को 5 लोगों ने तंत्र विद्या का झांसा देते हुए एक किराना दुकान संचालक को ठग लिया था. पीड़ित जगरु कौशिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. सीटी कोतवाली पुलिस ने चार आरोपी प्रभू गिरी गोस्वामी, सिध्दू साहू, कन्हैया मेरावी समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की तब पता चला कि ठगी का मास्टरमाइंड उमेश ठगी के समान के साथ फरार हो गया है. पुलिस तब से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.