कवर्धा:दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के चार युवकों की मौत (Four youths died in Kawardha )हो गई. चारों युवक ऑल्टो कार में सवार थे. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस मौके पर कटर से काटकर लाशों को निकाल रही है. छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा के मोतीनाला थाना क्षेत्र का मामला है.
Hit and Run in Kawardha: दर्दनाक सड़क हादसे में चार दोस्तों ने गंवाई जान - कवर्धा में चार युवकों की मौत
कवर्धा में ट्रक और कार की जबरदस्त एक्सिडेंट में चार युवकों की मौके पर मौत (Four youths died in Kawardha ) हो गई. एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है.
घटना छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा के धवाईपानी से डेढ़ किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 30 में मोतीनाला थाना क्षेत्र में हआ. कवर्धा के चार दोस्त जितेंद्र कुमार टेकाम, संदीप मानिकपुरी, ललित चन्द्रवंशी और कमलेश धुर्वे ऑल्टो कार में सवार होकर मोतीनाला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सुबह लगभग 9 बजे जबलपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चारों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. चिल्फी पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही चिल्फी थाना प्रभारी ने मोतीनाला थाना को मामले की सूचना दी और घटना स्थल पहुंच कर दोनों थाना के पुलिस की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला जा रहा है. एक युवक कार में ही फंस गया है. जिसे कटर मशीन से काटकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
हेलीकॉप्टर दुर्घटना : वायुसेना के चार कर्मियों के शवों की हुई पहचान