कवर्धा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman singh) कवर्धा पहुंचे. अपने निवास पर उन्होंने कवर्धा विवाद (Kawardha Violence) में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की. कवर्धा (Kawardha) में 4 दिन इंटरनेट (Internet) बंद रहने के बाद शनिवार को शुरू किया गया था. बवाल के बाद (Kawardha Violence) क्षेत्र में इंटरनेट सेवा (Internet service) को बंद कर दिया गया था. शनिवार से ही प्रशासन ने कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील भी दी थी. जिले में आज व्यापमं की परीक्षा भी है.
कवर्धा में 1641 अभ्यर्थी व्यापमं की परीक्षा देंगे. पीजी कॉलेज में सुबह 10 बजे से से 12 बजे तक परीक्षा होगी. यहां BA, Bed में 199 अभ्यर्थी शामिल होंगे. Bsc nursing में 1448 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा का समय 2 बजे से सवा 4 बजे तक है. इसी के साथ PG कॉलेज कवर्धा में 300, स्वामी करपात्री स्कूल में 300, शिशु मंदिर स्कूल- 300, राजमाता गर्ल्स कॉलेज - 200, होली क्रास स्कूल -348 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. कर्फ्यू की स्थिति में अभ्यर्थियों को शहर में प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को ही पास के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे.
कवर्धा में कैसे हैं हालात, जानिए
'एक समूह को कर रहे प्रताड़ित'
पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अभिषेक सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर रमन सिंह ने शासन-प्रशासन पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि-' एक समूह को प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है. गांव-गांव में स्थिति विस्फोटक होगी. आज तो हम शांति से इसका हल ढूंढना चाहते हैं. लेकिन जिस प्रकार से प्रशासन का उपयोग राजनीतिक दृष्टि से किया जा रहा है, ये स्थिति को और खराब करना चाहते हैं. रमन सिंह रेवाबांध पारा मे दुर्गेश देवांगन से घर पहुंचे और दुर्गेश के माता-पिता से बातचीत किया और उनके बेटे को जल्द ही वापस लाने का हर संभव मदद करने की भरोसा दिलाया. दुर्गेश देवांगन वहीं युवक है, जिसकी 3 अक्टूबर को लोहारा नाक चौक मे मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद से युवक लापता है. परिजनों के मुताबिक युवक घटना के दिन से घर नही लौटा है और पुलिस बता रही है कि युवक गिरफ्तार नहीं हुआ है.
विवाद मामले को लेकर रमन सिंह ने कहा की प्रशासन पूरी तरह शासन और मंत्रियों के इशारे में काम कर रहा है. लोगों में भय का माहौल है. कोई कुछ बोलने से भी घबड़ा रहा है. मेरा जन्मभूमि है कवर्धा. इसे जलता हुआ देख रहा हूं. इसे जेल में तब्दील होते देख रहा हूं. इससे पीड़ा दायक क्या हो सकता है? कवर्धा के लोगों को बंधक बना कर रखा गया है. कभी 144 नहीं लगा, जो 7 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है.