कवर्धा:केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ में महापंचायत कर रही है. बीजेपी की किसान महापंचायत के पहले विवाद शुरू हो गया है. प्रशासन ने आयोजन स्थल में परिवर्तन करने को कहा है. एसडीएम ने कार्यक्रम गांधी मैदान की जगह राजीव गांधी पार्क में करने के लिए कहा है. जबकि बीजेपी ने गांधी मैदान में महापंचायत की सारी तैयारियां कर ली हैं. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को शामिल होना है. सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- राम वन गमन पथ पर्यटन रथ का रास्ता रोकने पर कार्रवाई, पूर्व सांसद सोहन पोटाई समेत 60 पर FIR
पहले मिली थी इजाजत
कवर्धा प्रशासन ने भाजपा को अपनी किसान पंचायत का आयोजन पूर्व निर्धारित गांधी मैदान की जगह राजमहल चौक स्थित राजीव गांधी पार्क में करने को कहा है. पूर्व सीएम रमन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कवर्धा पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में दोपहर 1 बजे से होना था. भाजपा ने 14 दिसंबर को लिखित आवेदन देकर गांधी मैदान कवर्धा में आयोजन की अनुमति मांगी थी. 16 दिसंबर को एसडीएम ने पूर्व निर्धारित शर्तों के साथ पहले अनुमति दी थी. नगर पालिका परिषद में आयोजन के लिए निर्धारित 3 हजार रुपए का शुल्क भी जमी की गई थी. ऐसे में कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले प्रशासन ने जगह बदलने का लेटर भाजपा कार्यालय में चस्पा कर दिया.
कवर्धा SDM विनय कुमार सोनी से ETV भारत ने फोन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी पार्टी और किसी भी धरना प्रदर्शन के लिए जगह फाइनल की जाती है. भाजपा को भी किसान महापंचायत के लिए भी राज महल चौक में स्थित राजीव गांधी पार्क में आयोजन की इजाजत दी गई है. गांधी मैदान में अनुमति नहीं है.