कवर्धा : जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों उठाईगिरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं.जिस पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस की नाकामी के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. जिसके कारण लोग घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पंडरिया के कृषि केंद्र दुकान के सामने का है. जहां रुसे गांव का निवासी किसान सुखदेव चन्द्रवंशी ने भारतीय स्टेट बैंक से 01 लाख 75 हजार रुपए निकले और अपनी बाइक की डिक्की में (Farmer theft in Pandaria) रखा.
पंडरिया में किसान की नजर हटी और बाइक से हो गए लाखों पार
पंडरिया में किसान उठाई गिरी का शिकार हुआ (Farmer theft in Pandaria) है.उठाईगिरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिर भी पुलिस के हाथ आरोपी तक पहुंचने में नाकाम हैं.
नजर हटी दुर्घटना घटी :किसान ने गाड़ी की डिक्की में पैसे रखे और कृषि केंद्र के अंदर गया.बाइक के पास से हटते ही बैंक से रेकी कर रहे दो अज्ञात आरोपियों ने डिक्की मे रखे पैसे का बैग पार कर दिया. घटना कृषि केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो (Kawardha Crime News) गई. घटना के बाद फौरन पीड़ित ने पंडरिया थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने जिले और पंडरिया के चारों ओर नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश करनी शुरु कर दी है.लेकिन 24 घंटे बाद भी आरोपी का अब तक कोई सुराग नही मिला पाया है. पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है.
पहले भी हो चुकी है घटना : पंडरिया नगर में करीब तीन महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई है. जब भारतीय स्टेट बैंक से 01लाख रुपए निकल कर घर जा रहे किसान से लिप्ट के बहाने बाइक में रखे 01 लाख की उठाईगिरी कर आरोपी फरार हो गया (Farmer theft in Pandaria) था. लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. अब देखना होगा कि क्या पंडरिया पुलिस इस बार आरोपी को पकड़ पाती है या आरोपी एक बार फिर बचने में कामयाब हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें -पंडरिया में 21 बाइक के साथ चार जुआरी गिरफ्तार
नये टीआई पर था क्षेत्र वासियों को भरोसा :दरअसल पंडरिया क्षेत्र मे शुरु से ही आपराधिक गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहा है, पंडरिया थाना में बहुत से प्रभारी आए और चले गए. लेकिन अपराध पर अंकुश लगाना मुश्किल भरा रहा. तीन वर्ष बाद जिले में नए और अनुभवी टीआई आने के बाद लोगों में जिले को अपराध मुक्त बनाने की उम्मीद जागी थी.लेकिन अब ये उम्मीद भी टूट रही है.