कवर्धा: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे 300 मजदूरों के परिजन पंडरिया के ग्राम पंचायत माकरी पहुंचे और अपने परिवार के सदस्य का आधार कार्ड और बैंक की फोटो कॉपी जमा कर उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई.
लॉकडाउन की वजह से परिवहन नहीं मिलने से अन्य राज्यों में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत माकरी के मजदूरों के परिवार अब मुसीबत में हैं. उन्होंने हाल ही में जम्मू कश्मीर से एक वीडियो वायरल करके छत्तीसगढ़ सरकार और जनप्रधिनिधियों से मदद मांगी. वीडियो को काफी शेयर किया गया और खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. इसके बाद शासन ने सभी ग्राम पंचायत से जानकारी मांगी. लिहाजा मजदूरों के परिवार वाले ग्राम पंचायत माकरी पहुंचकर दूसरे राज्य में फंसे अपने परिवार के सदस्य का आधार कार्ड और बैंक की फोटो कॉपी जमा कराई साथ ही जल्द वापस लाए जाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई.