छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Kawardha Crime News: कवर्धा में बुजुर्ग महिला की घर के आंगन में मिली लाश - एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे

Kawardha crime news: कवर्धा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन मामूली बातों पर हत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार रात एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया.

Elderly woman murdered in Kawardha
कवर्धा में बुजुर्ग महिला की हत्या

By

Published : May 7, 2022, 1:32 PM IST

कवर्धा:छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. पिपरिया थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव में शुक्रवार आधी रात महिला की उसके ही घर के आंगन में बेरहमी से हत्या कर दी गई. घर में रखा संदूक भी गायब मिला जिसमें कैश और जेवर रखे हुए थे. हालांकि पुलसि ने चोरी हुए संदूक को घटनास्थल से 200 मीटर दूर पर बरामद कर लिया. संदूक में रखा सामान गायब है.

कवर्धा में बुजुर्ग महिला की हत्या: मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि "शुक्रवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे. हम पति-पत्नी कमरे में सोए हुए थे. आधी रात जब मेरी नींद खुली तो पत्नी भगवनतीन बाई सतनामी अपने बिस्तर पर नहीं थी. कुछ समय बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं आई तो मैं देखने बाहर निकला. तब देखा कि वो खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी. परिवार के अन्य लोगों को उठाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी.

सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वॉयड और विशेष टीम के साथ मौके पर पहुंची. एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "सिंघनपुरी गांव में 63 साल की महिला भगवनतीन बाई सतनामी की लाश आंगन में पड़ी मिली है. महिला की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या किया गया है. परिजनों के मुताबिक घर में चोरी भी हुई है. चोरी हुे संदूक को घर से कुछ दूर बरामद कर लिया गया. लेकिन उसमें समान नहीं था. परिजनों के मुतबिक संदूक में गहने व कैश था. पुलिस छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है".

कवर्धा में पति ने ली पत्नी की जान, शराब के नशे में किया जानलेवा हमला

बीते दिनों कवर्धा में हुई हत्याएं (kawardha crime news)

6 मई को तरेगांव थानाक्षेत्र के दुल्लहपुर गांव में शराबी पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. आरोपी गिरफ्तार.

23 मार्च को भोजली तलाब के पास युवक की अधजली लाश मिली थी. मृतक का गला काटकर पहचान छुपने पेट्रोल डाल कर जलाया गया था. आरोपी गिरफ्तार हो चुका है.

25 मार्च को पंडरिया थाना क्षेत्र के बिजाईटोला गांव में रात में घर के बाहर सो रहे अधेड़ की गला रेत कर बेरहमी से हत्या हुई थी. आरोपी गिरफ्तार नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details